Knowledgebeem

A Photograph Hindi Explanation

A Photograph composed by Shirley Toulson

A Photograph

Hindi Explanation of the poem ‘A Photograph’

1. The cardboard shows me how it was
When the two girl cousins went paddling,
Each one holding one of my mother’s hands, 
And she the big girl-some twelve years or so. 
All three stood still to smile through their hair
At the uncle with the camera. A sweet face, 
My mother’s, that was before I was born.
And the sea, which appears to have changed less, 
Washed their terribly transient  feet. 

मैं इस फोटो से जान पाता हूं कि उस समय कैसा प्रतीत होता था जब दो चचेरी बहने मेरी मेरी मां की एक-एक बांह पकड़े हुए पानी में से छपछपाती हुई गा रही थी; तथा मां वह बड़ी लड़की थी – लगभग 12 वर्ष की। तथा वे तीनों स्थिर खड़ी हुई, कैमरा लिए खड़े चाचा की ओर देखकर अपने बालों में से मुस्कुरा रही थी। मेरी मां का चेहरा बहुत प्यारा था – उस समय जब अभी मेरा जन्म नहीं हुआ था। तथा समुद्र जो लगता है बहुत कम बदला है, उनके अत्यधिक अल्पकालिक पैर धो रहा था।

2. Some twenty-thirty- years later
She’d laugh at the snapshot. “See Betty 
And Dolly,”she’d say, “and look how they
Dressed us for the beach.” The sea holiday 
Was her past,  mine is her laughter.  Both wry
With the laboured ease of loss. 

लगभग 20-30 वर्ष बाद वह फोटो को देखकर हंसती थी व कहती थी “बेटी को देखो, डाली को देखो। देखो हम उन दिनों समुद्र के तट पर छुट्टी मनाने के लिए कैसे कपड़े पहना करते थे।” समुद्र के तट पर बिताई छुट्टी उनके अतीत की बात बन गई थी, व मेरे लिए उनकी हंसी अतीत की बात बन गई। तथा इस क्षति पर हम दोनों मुश्किल से सामान्य दिखने का प्रयास करते हैं।

3. Now she’s been dead nealy as many years 
As that girl lived.  And of this circumstance 
There is nothing to say at all. 
Its silence silences.

अब उस लड़की की मृत्यु हुए लगभग उतना ही वर्ष व्यतीत हो गए हैं जितने वर्ष वह जिंदा रही थी। तथा इस घटना के विषय में मैं कुछ नहीं कह सकता। इसकी चुप्पी ही मुझे चुप कर देती है।

Visit our YouTube channel https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Visit our website – https://knowledgebeem.com

Leave a Reply